Blog बनाने के बाद हमारा पहला काम रहता है अपने नए ब्लॉग को google search console में add करना और उसके बाद sitemap बनाना मैंने अपने पिछले पोस्ट में बताया था कि Google search console में ब्लॉग या वेबसाइट को कैसे submit करें और हम आज के पोस्ट में जानेंगे कि Website Ya Blog के लिए Sitemap kaise banaye.कोई भी ब्लॉग हो उसके लिए sitemap बनाना बहुत ही जरूरी होता है क्यूंकि साइट मैप ही हमारे blog या वेबसाइट के बारे में गूगल सर्च इंजन को बताता है।

Sitemap में आपके साइट की सभी url add होते हैं जिससे गूगल आपकी साइट की एक लिस्ट में देख सकता है और आसानी से उनको index कर सकता है। यहां मैं आपको बता रहा हूं कि वेबसाइट या ब्लॉग के लिए sitemap kaise banaye.
Google Sitemap क्या है?
Sitemap हमारे ब्लॉग के सभी post & page का एक online short file होती हैं। जिसमे हमारे ब्लॉग या वेबसाइट के 100 से 500 पोस्ट और सभी पेज को index करता हैं आैर इसका काम होता हैं कि वेबसाइट के total page को google के साथ ही साथ All search engine को आपके साइट के पेज की लिस्ट show कराना होता हैं।
Website Ya Blog के लिए Sitemap Kaise Banaye?
Step 1:
सबसे पहले आप google sitemap website XML-Sitemaps पर जाए। अब आपके सामने sitemap create करने वाला page open होगा।
Note: इस tool से आप केवल 500 पेज का ही sitemap create कर सकते हैं अगर आपके blog या website पर इससे अधिक पेज है तो आपको कोई दूसरा tool प्रयोग करना पड़ेगा या फिर इसका pro version use करन होगा।

1.Starting URL: अपने blog का url डालें। और अगर आप अपने साइट पर https use करते है तो आप इसमे https के साथ साइट का url add करे।
2.Change Frequency: इसमे आप Always select करें।
3.Last sever Modification:इस वाले option में Use server’s responsive चुनें।
4.Priority: Automatically calculated priority select करें।
5.Last में सभी setting करने करने के बाद start बटन पर click करें।
Step:2
अब आप थोड़ा wait करे 2 मिनट में आपकी साइट का sitemap completely generate हो जाएगा।साइटमैप जनरेट होने के बाद आपकी साइट के साइटमैप का Url कुछ इस टाइप होगा.
http://www.yourwebsiteurl.com/sitemap.xml
Example के लिए आप नीचे दिया गया screenshot देख सकते है।

अब आपका sitemap बन चुका है।अब आप sitemap को अपने ब्लॉग की robot file को open करके उसमे add करदें।
Allow:/
Sitemap:
http://www.mysmarthelps.com/sitemap.xml
Robot txt file में add करने के बाद आपको इस sitemap को google search console में submit करना हैं। अगर आपको add करना नहीं आता तो नीचे दिए गए पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।
Blog के sitemap को google search console में submit कैसे करे?
मैं आशा करता हूं कि अपने Website ya Blog के लिए Sitemap kaise Banaye? यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी तो कृपया इस पोस्ट को social media पर अपने दोस्तों से शेयर करना मत भुलें.
0 comments: