इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Website या Blog के sitemap को google search console में submit कैसे करें बल्कि इसके पिछले पोस्ट में हमने जाना था कि sitemap क्या है और Blog या website के लिए sitemap कैसे बनाये? और आज इस पोस्ट में हम यही बताने वाले है कि उसी sitemap को google search console में submit कैसे करे।कोई भी ब्लॉग हो उसके लिए sitemap बनाना बहुत ही जरूरी होता है क्यूंकि sitemap ही हमारे blog या वेबसाइट के बारे में गूगल सर्च इंजन को बताता है।

Sitemap में आपके साइट की सभी url add होते हैं जिससे गूगल आपकी साइट को एक लिस्ट में देख सकता है और आसानी से उनको index कर सकता है। Blog या website को Google Search console से submit कैसे करें इसके बारे में हम already जान चुके हैं और जिसमें मैंने step by step बताया है।अगर आपने अभी तक अपने ब्लॉग को google Search console में submit नही किया है तो आप ये पोस्ट read करके submit करलें।
SEO Ke Baare Me 130 Important Question And Answer?
Website Ya Blog Ke Liye Sitemap Kaise Banaye?
अब हम जानेंगे कि google search console में website submit करने के बाद उसमे sitemap को कैसे submit करे। अगर आपने अभी तक sitemap नही बनाया है तो आप ये पोस्ट पढ़कर sitemap बनाले इसमे मैने explain करके बताया हुआ है।उसके बाद आप इस पोस्ट को follow करे कि sitemap को google webmaster tool में कैसे submit करे। तो चलिए हम short में जान लेते है कि sitemap क्या होता है?
Sitemap क्या होता है?
Sitemap एक तरह की online file होती है। जिसका extention .xml में होता है जिसमे हमारे साईट के सभी post & page की full detail display होती है।इस detail के help से google search console आपके साईट को check करता है जिससे गूगल या दुसरे search engine को index करने मे आसानी होती है।
Blog के लिए Sitemap कैसे बनाये?
Sitemaps बनाने के लिए online बहुत से tool है। अगर आप wordpress use कर रहे है तो आप yoast seo plugin से sitemap बहुत ही आसानी से create कर सकते है आने वाले time में हम इसके बारे में बात करेंगे कि wordpress के लिए sitemap कैसे बनाये फिलहाल हम blogger की बात कर रहे है और ब्लॉगर ब्लॉग के लिए sitemap कैसे बनाये इसके बारे में मैंने पोस्ट की है आप नीचे दिए link पर click करके जान सकते है blogger blog के लिए sitemap कैसे बनाये?
Website Ya Blog के Sitemap को Google Search Console में Submit कैसे करें?
ब्लॉग या वेबसाइट के sitemap को submit करने के लिए google search console no.1 जगह है और ये बिल्कुल free भी है मतलब हम अपने sitemap को बिना किसी रुपये खर्च किये google search console में submit कर सकते है तो चलिए इसके बारे में step by step जानते है।
Step 1:
* सबसे पहले आप अपने blog के लिए sitemap बनाये अगर आपको sitemap बनाने नहीं आती हैं तो नीचे दी गयी पोस्ट कि मदद से आप अपने blog के लिए Sitemap बनाने के लिए यहाँ Click करें।
Step 2:
*.आप अपने blog को google webmaster tool में submit करें।अपने blog को Google Search Console में Submit करने के लिए यहाँ Click करें?
Step 3:
*.Google webmaster tool में log in करें और अपने blog के URL पर click करें।
*.अब “Crawl” पर click करें।
*.Sitemap option पर click करें।
*.ADD/TEST SITEMAP पर click करें।

Step 4:
*.जैसे ही आप Add/text sitemap पर click करेंगे तो इसी page में एक छोटी popup window open होगी।
*.अब आपको इसमे उसमे अपने blog के URL के सामने “Sitemap.xml" लगाना हैं।
*.अब अतं में Submit Sitemap पर click करें।

Congrates:अब आप एक बार page को refresh करे या left side में दिए sitemap पर click करे। आपने कितनी आसानी से अपनी ब्लॉग के sitemap को google search console में successfully add कर दिए।
Sitemap URL के सामने “Pending” लिखा हुआ होगा इसका मतलब आपने अभी अभी Google Webmaster Tool में sitemap add किया है और इसे activate होने में 10 से 15 minute time लगेगा So आपको wait करना होगा।
जब आपके blog के sitemap active हो जायेगा तो आप उसमे देख सकते हैं की google search engine ने sitemap कितने URL’s submit किये हैं आप इसमें indexed and submitted दोनों URL’s देख सकते हैं।आप नीचे दिए गए screenshot में मेरे site का sitemap देख सकते है कि मेरे site का कितने post & page और image submit है और कितने index है।

0 comments: