Website Ya Blog Ko Google Search Console Me Submit Kaise Kare



कोई भी ब्लॉग हो उसपर सबसे ज्यादा traffic search engine से ही आ सकता है और google world का no1 search engine है। दुनिया में 95% लोग गूगल पर ही अपने problem का solution search करते हैं। अगर हमारा ब्लॉग new है और हमे अपने ब्लॉग पर google से अच्छा traffic लाना है तो हमे अपने ब्लॉग के बारे में google को बताना होता है कि यह मेरा ब्लॉग है और इसको बताने के लिए हमे अपने ब्लॉग या वेबसाइट को google search console me add करना पड़ता है।


google search console me blog kaise submit kare


कुछ लोग सोचते है कि ब्लॉग को google search console में submit करने के लिए हमे google को charge देना पड़ता है लेकिन ऐसा कुछ भी नही है हम अपने website या blog को google search console में free of cost add कर सकते है यानी कि बिल्कुल मुफ्त बिना एक रुपये खर्च किये हुए।

In this post में हम आपको step by step यह बताएंगे कि अपने New Blog ya website ko google search console me submit या verify kaise kare?और आप इस पोस्ट में बताए गए step को follow करके अपने site को 5 minute में google search console से verify कर सकते है।

Google Search Console क्या हैं?


मैं आपको एक चीज पहले बात देना चाहता हूँ ताकि आपको ये दोनों चीज को लेकर बाद में कोई confusion न हो। दरासल Google search console को पहले google webmaster tool के नाम से जाना जाता था लेकिन 20 may, 2015 को google webmaster tool नाम को बदल कर इसका नया नाम google search console रख दिया गया। कुछ लोग इसको लेकर confuse रहते है ये दोनों एक ही है।

इसे google ने ही provide किया हैं आैर यह एक free service है जो आपको अपनी website का data search engine में control करने की services देती हैं और आपको search engine में क्या दिखाना है क्या नहीं इसका decide करता है।

Google Search Console में Blog को कैसे Submit करते हैं?


Blog बनाने के बाद हमारा पहला काम होता है अपने ब्लॉग को google search console में submit करना और यह बहुत जरुरी होता है क्युकी हमारे ब्लॉग या वेबसाइट पर 60% visitors google search engine से आते है।

Step 1:    

सबसे पहले आप Google submission वेबसाइट पर जाएं और वहां पर अपनी वेबसाइट का url इंटर करें।

google search console add site

1. URL: यहाँ पर आप अपने blog या website का URL डाल दीजिए।

2. CAPTCHA: यहाँ पर tick कर के verify कर लीजिए।

3. SUBMIT REQUEST: अब अतं मे Submit Request पर click कर दीजिए।

जैसे ही आप Submit पर click करते हैं तुरंत एक massage show होगा बिल्कुल एैसा जैसा मैनें नीचें screenshot में दिखाया हैं।

Site added message successfully

Step 2:   

अब आप Google search console पर जाए फिर Sign in to Search Console पर click कर दीजिए।

Sign in Search Console पर जैसे ही आप click करगें तुरंत एक new popup window open होगी।

add site name google search console

1.अब यहां पर ऊपर side में Add Property पर click करे।

2.अब यहाँ आप अपने blog का URL डालें।अगर आप अपने ब्लॉग पर ssl use करते है तो https के साथ url डाले।

Like: Https:/yourblog.com

Add पर click करने के बाद एक massage show होगा।

add-property-message

Step 3:  

1.अब आप अपने gmail inbox में चले जाइए inbox में आपकी website के name से एक massage आया होगा उस massage में एक link होगा उस link को open कर लीजिए।

2.अब आप वापिस google search console में पहुँच जाओगे।

3.अब आप अपने website के URL पर click कीजिए।

Step 4:

Messages option पर click कीजिए अब जो popup window open होगी उसमे आपको अपनी website या blog की टोटल detail fill करनी हैं।

1.Add website

यहाँ पर आप click कर के अपनी website का URL check कर लीजिए यहाँ पर आप website को बिना www के set भी कर सकते हों।

2. Choose preferred version

अब यहाँ पर आप आपनी website को www के साथ क्यों सेट करना चाहते हो की detail fill करनी हैं।

3. Choose country

यहाँ पर अपनी country select करें अगर आप India में हो तो India select कीजिए।

4. Manage sites users

आपकी website को कौन कौन manage कर रहा है यहाँ इसकी जानकारी fill करनी हैं।

5. Submit a Sitemap

Submit a Sitemap पर click करके अपने blog के लिए sitemap बना लीजिए।

यदि आपको sitemap बनाना नही आता है तो आप ये अपनी Website (Blog) के लिए Google Sitemap कैसे बनाए पोस्ट को read करके sitemap को बनाले।

6. Using search console

यहाँ पर आपको  google search console आपकी website के लिए कैसे काम कर रहा है की जानकारी मिलेगी।

Complete setting check करने के बाद Google search console के home page पर जाइए और अपनी website के URL पर click करें। बस अब आपका blog google search console से submit हो चूका है।

Note:- Google search engine 1 – 5 days के बाद आपकी website को दिखाना start कर देगा।

I hope आपको ये post अच्छी लगी होगी अगर हाँ तो इस post को social media पर अपने सभी friends के साथ share जरुर करना ताकि आपकी वजह किसी और की भी help हो सकें।


1 comment:

  1. Amazing Post, Thank you for sharing this post really this is awesome and very useful.

    Cheers!
    Blog Ko Google Search Console Me Submit Kaise Kare

    ReplyDelete