World Ki Top 5 Countries Me Sabse Fast Internet Speed Hai

आज के समय मे internet बहुत popular हो गया है और अब हर कोई चाहता है कि उसकी net की speed fast हो लेकिन india में मुश्किल से मुश्किल हमको ज्यादा से ज्यादा 2-4 Mb Per Second Internet Speed मिल पाती है। लेकिन कुछ ऐसे भी countries है जहां पर इसकी 10-15 गुना Fast Internet speed होती है और जितना समय यहां एक hd song download होने में लगता है उतनी ही समय मे वहां एक High Quality HD Movie download हो जाती है। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि World की Top 5 Countries में है सबसे Fast Internet Speed है।

World Top Countries With Fast Internet Speed

World Top 5 Countries With Fast Internet Speed In Hindi:


ये सभी countries की net speed जो में बता रहा हूँ 99% Accurate है हो सकता है 1 mb इधर उधर हो इसलिए आप इसे 100% correct ही समझे।

1. Hong Kong

इस list में Hong Kong सबसे ऊपर इसलिए है क्योंकि इसकी net speed सबसे fast है। यहां net speed की average 54 Mbps है। यहां केवल 83 seconds में एक High Quality (HD) movie download हो जाती है।

2. South Korea

Hong Kong के बाद बात आती है South Korea की इसकी net speed की average 48.8 Mbps है। यहां एक High Quality (HD) movie 92 seconds में download हो जाती है।

3. Japan

South korea के बाद Japan आता है तीसरे नंबर पर इसकी download speed 42.2 Mbps है। यहां एक High Quality (HD) movie 106 seconds में download हो जाती है।

4. Latvia

इसको मैने 4th नंबर पर रखा है लेकिन इसकी भी Internet की average speed 37.5 Mbps है। यहां एक High Quality (HD) movie 2 Minutes में download होती है।

5. Romania

Romania की internet की average download speed 37.4 Mbps है। यहां भी एक High Quality (HD) movie 2 Minutes में download हो जाती है।

तो दोस्तो आपको Top 5 Countries Me Sabse Fast Internet Speed हैं लगी अगर आपको ये पोस्ट पसन्द आया हो तो please इस पोस्ट को social media पर अपने दोस्तों और अन्य ब्लॉगर को share करना मत भूले

0 comments: