Blog Ya Website Ke Liye Disclaimer Page Kaise Banaye

Disclaimer Page Kaise Banate Hai Hindi Me:आज इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है की blog के लिए Disclaimer Page कैसे बनाते हैं? शायद हो सकता है ये बात आप सभी जानते हो कि ये page क्या है और क्यों बनाया जाता है लेकिन अभी बहुत से ब्लॉगर है जो नही जानते है कि disclaimer page किसे कहते है और इसका इस्तेमाल किसी भी site पर क्यों किया जाता है।

In this post में आपको disclaimer page के बारे में सभी सवालों के जवाब मिल जायेंगे। आपका blog blogspot पर बना हो या self hosted WordPress पर या फिर किसी other blogging platform पर सभी तरह के blog या website पर Disclaimer Page का होना बहुत ही important होता है।

Disclaimer Page Site Ke Liye Kyu Important Hota Hai?


हम अपने ब्लॉग पर इतना मेहनत करते है और पोस्ट लिखते है और भी बहुत कुछ करते है और लेकिन जो हम content share करते है उसके हम writer रहते है और उसका responsible हमारे ही ऊपर रहता है और उसमें कभी कोई mistake भी हो सकती है।

So legal तरीका है कि हम अपनी साइट के लिए disclaimer page create करे और उसमे अपनी site के नियमो (rule) को उसमे लिखे। जिससे आपको भी फायदा हीग और आपके readers को भी आपकी site का truth मिलेगा। तो चलिए नीचे कुछ main reason जान लेते है कि disclaimer page आखिर ब्लॉग के लिए क्यों जरूरी होता है।

1.Generally जो भी user आपकी साइट पर daily visit करता है और आपके site का regular visitors होता है उसको तो आपके बारे में full information होती है। लेकिन जब कोई user पहली बार आपके site पर visit करता है तो उसे डर या शक होता है कि कहीं ये site ये साइट illegal तो नही है। और इस site को इस्तेमाल करनी चाहिए कि नही इसको पता करने के लिये वो आपके site के work के बारे में जानना चाहता है। ऐसे में अगर आपके site पर about us,privacy policy, and disclaimer page होंगे तो उसे अपने सवालों के जवाब मिल जाएंगे।

2.अगर आप अपने blog पर adsence use करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले अपने ब्लॉग के लिए Disclaimer,privacy policy,about us page create करले वरना adsence आपकी application को तुरंत reject कर देगा।

3.यदि आप अपने blog पर affiliated marketing use करना चाहते हैं तो बहुत से अच्छे affiliate program इन pages के बिना आपके blog को approved नहीं करते या poor managed blog मानकर आपका affiliate application reject कर देते हैं।

4.Disclaimer page आपके reader के लिए आपके साइट की सच्चाई का proof हित है जिस पर भरोसा करके वो आपकी website को daily visit करते है।

5.अगर आप चाहो तो हमारे site का disclaimer page का look देख सकते हो।

Blog or Website Ke Liye Disclaimer Page Kaise Banaye?


Step:1

1.सबसे पहले आप free disclaimer generate करने वाली site easyriver.com पर जाए।

2.अब यहां पर आपको simple option follow करने है।

Step:2


1.अपने site का name लिखे।

2.Company का नाम लिखे अगर company न हो तो फिर अपने ब्लॉग का पूरा नाम लिखे।

3.Country name add करे।

4.अपना Email address add करे जिस पर user आप से contact कर सके।

5.सबसे last में Make my disclaimer पर click कीजिये।

Step:3

अब आपके सामने एक page open होगा उसमे आपके ब्लॉग का disclaimer page होगा आप उसे copy करलें तो अब आपके blog की disclaimer page बनकर ready हो गयी है।

अब आपको अपने ब्लॉग में add करना होगा। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि disclaimer page को blogger blog या फिर wordpress blog के page में जाकर कैसे add करना है।

How To Add Disclaimer Page In Blogger Blog?


Blogger Blog में disclaimer page को add करने के लिए आप नीचे दिए गए अनुसार करे।

Step-1

1.सबसे पहले अपने blogger dashboard में login कीजिये।

1.Pages पर click कीजिये।

2.New Page पर click कीजिये

Step-2

1.Page title में Disclaimer लिख दीजिये।

2.अब copy किये policy text को page editor में paste कर दीजिए।

3.अब last में publish button पर click करके publish कर दीजिए।


अब आपके blogspot blog में ये page successfully add हो चुका है। अब में बताऊंगा कि How to add disclaimer page in WordPress site.

WordPress Blog Me Disclaimer Page Kaise Add Kare?


अगर आपका ब्लॉग self hosted WordPress पर बना है तो wordpress Blog में disclaimer page को add करने के लिए आप नीचे दिए गए अनुसार करे।

Step-1

1.सबसे पहले अपने wordpress dashboard को open कीजिये।

1.Pages पर click कीजिये।

2.Add New पर click कीजिये।



Step-2

1.Page title में Disclaimer लिख दीजिये।

2.अब copy किये policy text को page editor में paste कर दीजिए।

3.अब last में publish button पर click करके publish कर दीजिए।



Congratulations,अब आपके ब्लॉग या वेबसाइट में disclaimer page add हो गया है अब आपको इस page को अपने ब्लॉग के menu bar या footer में set करना है जो आप कर सकते है।

Conclusion

I hope अब आप अपने website या blog के लिए disclaimer page create कर चुके होंगे और उसे अपने ब्लॉग में लगा भी लिए होंगे। अगर आपको अपने ब्लॉग के लिये privacy policy page और about us page बनाना है तो ये post पढ़े।

Blog ke kiye privacy policy page kaise banaye?

Blog ke liye about us page kaise banaye?

तो दोस्तो आपको Disclaimer page kaise banate hai website ya blog ke liye कैसी लगी अगर आपको ये पोस्ट पसन्द आया हो तो क्रिया इस पोस्ट को social media पर अपने दोस्तों और अन्य ब्लॉगर को share करना मत भूले।

0 comments: