इस पोस्ट में मैं आपको favicon add करने के 2 तरीके बताऊंगा क्योंकि हो सकता है आपके ब्लॉग पर पहला तरीका work न करे तो आप दूसरे तरीके से favicon add कर सकते है और ये दोनों तरीके best है wordpress blog पर favicon add करने का लेकिन लगभग आप के ब्लॉग पर ये दोनों way work करेंगी।
लेकिन मैं आपको recommend करूँगा की आप first method से ही अपने ब्लॉग पर favicon लगाए अगर पहला तरीका work न करे तभी आप दूसरे method को try करे क्योंकि second method में आपको plugin install करना पड़ेगा जिससे site की loading speed slow होती है।इसलिए अपने ब्लॉग पर ज्यादा plugin use न करे।
अगर आपका ब्लॉग ब्लॉगर पर बना हुआ है तो आप इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने ब्लॉग पर favicon add कर सकते हो Blogger Blog पर Favicon Add कैसे करे?
Wordpress Par Favicon Upload Karne Ke Kuch Point:
कभी कभी होता क्या है की वर्डप्रेस ब्लॉग पर हम .jpeg, .png file में favicon upload करते है लेकिन वो work नही करता है क्योंकि Site पर favicon add करने के लिए हमको small size का favicon create करना होता है और इसलिए शुरुवात में favicon इन्ही कारण से show नही होता।
लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि ब्लॉग पर .JPEG और .PNG file का favicon भी work करता है। तो चलिए favicon add करने से पहले जान लेते है कि favicon कैसे बनाये.
Some Tips For Make Favicon:
1.Favicon का recommended size 16×16 या 12×12 का होना चाहिए।
2.File favicon.ico support होना चाहिए।
3.Site के लिए favicon www.favicon.cc पर बनाये।
मैंने ऊपर बताया था कि कई बार. .jpeg or.png work नही करते है इसलिए Site के लिए favicon बनाने के लिए आप favicon बनाने वाली website www.favicon.cc का इस्तेमाल कर सकते है और इसी साइट का use लगभग सभी ब्लॉगर करते है।
WordPress Blog Par Favicon Kaise Add Karte Hai?
हम जो theme अपने ब्लॉग पर इस्तेमाल कर रहे होते है उसमें भी favicon add करने का feature दिया रहता है लेकिन कुछ free theme में favicon add करने का option नही होता है अगर आपके theme में नही है तो आप नीचे बताये गए तरीको से favicon set कर सकते हो।
Method 1: Set Favicon By WordPress Directory
अगर आप latest WordPress version use कर रहे हो तो आप direct WordPress customizer option से favicon add कर सकते हो। अपने WordPress blog admin panel पर जा कर log in करके अपने ब्लॉग का homepage open करे।
अब Sdebar में Appereance >>Customize>>Site Identify पर click कीजिये
1.अब आप Select Image पर click करके favicon upload करे.
2.Save & publish पर click करे और favicon add करे।
Method 2: Add Favicon By Using Plugin
इस method में आपको अपने ब्लॉग पर plugin install करना होगा और फिर उसका इस्तेमाल करके आप favicon set कर सकते है। इसके लिए आप अपने WordPress blog के administration panel पर जाए और Plugins > Add Newpar click करके favicon plugin upload करे।.
WordPress पर favicon set करने के लिए आपको बहुत सी plugin मिल जाएंगी लेकिन उनमें से All in One Favicon plugin , को REAL FAVICON GENERATOR 200,000 से ज्यादा लोग download कर चुके है और यही best है।
Conclusion
अब मैं समझता हूं कि आपको favicon upload करने की information अच्छी लगी होगी और आप इस पोस्ट को read करके अपने wordpress blog में favicon add कर चुके होंगे। अगर आपको इसके बावजूद favicon add करने में कोई problem आये तो आप नीचे comment box के through पूछ सकते है।
दोस्तो अगर आपको Wordpress Blog Me Favicon Set Kaise Kare ये पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया इसको social media पर share जरूर करे।
0 comments: