
लेकिन मैंने अपने नई Android tablet में एक problem को face किया है जिसके कारण मुझे अपने android device से Google Play Store को sign out करना पड़ा लेकिन काफी लोग है जो Google Play Store से sign out करना चाहते है लेकिन जानकारी न रहने के कारण वे sign out नही कर पाते है।
मैने इंटरनेट पर इसके बारे में काफी searching की जिसके बाद मुझे पता चला कि ये केवल मेरी problem नही है बल्कि इन दिनों android phone की यह एक public issue है। मैंने Play Store से sign out करने के 2 solid method पाया और फिर मैने decide किया कि मैं इसे अपने साइट पर publicly करु।
Android Device Me Google Play Store Se Sign Out Kaise Ho:
अब हम पोस्ट के मुख्य point पर आते है कि कैसे Android Phone/Tablet में Play Store से sign out कैसे करे। इस पोस्ट में हम आपको Play Store से sign out करने के 2 तरीके बताऊंगा जिसके मदद से आप बड़ी आसानी से Play Store से sign out कर सकते है तो चलिए दोनों तरीको के बारे में जानते है।
- आप अपने Android/Tablet जो भी हो उसके setting में जाये।

- अब setting open होने के बाद नीचे थोड़ा scroll करे अब नीचे Accounts & Sync पर click करे उसके बाद आपको जिस Account को remove करना हो उसपर click करे।
- जब आप Google Account पर click करेंगे उसके बाद जो page open होगा उसमे ऊपर screen में three dots show होगा उसपर click करे।

- अब आपके सामने 2 option आएगा पहला Sync Now और दूसरा Remove account लिखा होगा उसमे से Remove account पर click करके अपना google account sign out कर सकते है।
ऊपर बताये गए method से आप 2-3 step में ही Play Store से sign out कर सकते है। लेकिन फिर भी इसके अलावा भी एक और तरीका है जिसके जरिये आप सिर्फ one click में अपने android mobile के सभी जगह से Sign out हो सकते है तो चलिए दूसरा तरीका जानते है।
Method #2: Using Android App
Play Store से Sign Out करने के लिए आपको बहुत सी app मिल जाएंगी लेकिन मैंने जो app try की है उसका नाम Log Out है और इसी के बारे मे मैं आपको बताउँगा।
- सबसे पहले आप Log Out! App को अपने android/ tablet में download करे।

- अब आप Log Out! App Install करे।

- फिर open करके Log Out all accounts पर click करे। इसपर click करते ही आपके android device में जितने भी जगह sign in होगा वो सभी जगह से signing out हो जाएंगे।
Conclusion:
Finally,मैने आपको gplay store से sign out करने के लिए 2 तरीके बता दिया हूँ और ये दोनों method मैं check भी किया हूँ अब आप इन दोनो में से किसी भी method को try कर सकते और ये दोनों methods आपके mobile पर भी work करेंगे।
- Android Mobile Me 1000+ TV Channel Free Kaise Dekhe
- Kya Mobile Blogging Se Success Blogger Ban Sakte hai
मुझे उम्मीद है कि आपको Android Device में Google Play Store से Sign Out कैसे करते है पोस्ट पसंद आई होगी तो इसे सभी social sites पर share करे और इसके साथ हमारे ब्लॉग को जरूर subscribe करे।
0 comments: