Blogging Ki Starting Kaise Kare, Ek Successful Blog Kaise Banaye:2018

हम सभी जानते हैं कि blogging में रोज हजारों लोग कदम रखते हैं दिन के दिन ब्लॉगिंग की value बहुत ही बढ़ती जा रही है लेकिन उन हज़ारो लोग में से केवल कुछ ही blogger सफल हो पाते हैं। क्या आपको इसका कारण पता है अगर नही पता तो मैं बता दूँ की इसके बहुत से reason हो सकते है wrong work,Not serius,blogging only for money,इसके अलावा भी success न होने की सबसे बस कारण यह है कि wrong starting मतलब की blogging में किस तरह से work करना है planning नही करते है।

Blogging Ki Shuruat Kaise Kare, Ek Successful Blog Kaise Banaye

In this post में मैनें बताया है कि Ek Successful Blog Create कैसे करे और इसे केवल मैंने 7 step में बताया हैं तो चलिए जानते हैं कि Blogging start कैसे करें? एक successful ब्लॉग कैसे बनायें?

Starting a Blog in Seven Steps:

1.Choose A Better Blogging Platform.

2. Choose A Domain Name On Blog Niche.

3.Buy A Hosting For Your Site.

4.Design Your Blog Using A Fast Loading Simple Theme

5.Modify Your Blog.

6.Write Quality And Clear Content.

7.Some Advance Tips.

How to Start a Successful Blog Step by Step Guide in Hindi?


1. Choose Better Blogging Platform:

ब्लॉगिंग में success होने के लिए platefrom का main role होता है और इस समय ब्लॉगिंग के लिए wordpress most popular है और लगबग जितने भी success blogger है wordpress use करते है और यही सबसे बेस्ट है क्योंकि इसमें हमे कोई limitation नही होती है।

अगर आप इसके बारे में पूरी तरह जानना चाहते है कि blogging के लिए कौनसा platefrom चुने wordpress या blogspot तो यह पोस्ट पढ़े उसके बाद आप खुद जान जाएंगे कि wordpress best है।

2.Choose niche Domain name.

ब्लॉग के लिए domain सबसे ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि यही हमारे ब्लॉग का नाम और brand होती है और अगर आपको blogging में जल्दी famous होना है तो आपको Domain की जरूरत पड़ती है। Domain का Price लगभग 99rs to 600rs तक लगेगी इससे आपको succesful blog बनाने में आसानी होगी।

3.Hosting

आगर आप Wordpress पर ब्लॉग बनाते है तो इसके data को host करने के लिए आपको hosting की जरूरत पड़ेगी इसलिए आपको hosting लेनी ही पड़ेगी। अगर आप नए ब्लॉगर हो तो आप low price का hosting ले सकते है यह लगभग आपको 1 year के लिए hostlelo साइट से 1000rs to 1500rs तक मिल जाएगी।

In my case मैं भी इस साइट पर hostlelo hosting ही use कर रहा हूँ और अगर आपको hostlelo hosting company website का review देखना है तो यहां click करे।

4. Theme & Templates:

आप जब साइट को बना लेंगे तो उसके बाद आपको एक theme की जरूरत पड़ेगी। ब्लॉग पर Good looking और Fast loading theme लगाने के लिए आपको एक theme buy करना पड़ेगा जो लगभग 10$ to 20$ तक आ जायेगी। अगर मैं अपनी बात करूं तो मैं इस ब्लॉग पर genesis theme use कर रहा हूँ जो world की top theme में से एक है।

5. Modify Your Blog:

जब आप Hosting/Domain name को buy करके अपनी site create कर ले तो उसके बाद आपको अपने ब्लॉग को modify करने की जरूरत होती है जो मैंने नीचे बताई है उसी हिसाब से setting करे।

*.अपने ब्लॉग का design simple रखे और header, layout, sidebar में widget add करे।

*.Footer में सभी जरूरी लिंक और widger add करें जो आपके blog के लिए बहुत jaruri होते हैं।

*.अपने blog को google analytic से connect करें और अपने साइट पर logo लगाएं।

*.ब्लॉग के लिए feedburner email शुरू करे और उसकी widget sidebar में लगाये।

*.Post के नीचे social media share button add करे।

*.अपने ब्लॉग पर कोई अच्छा सा font use करे।

*.अपने ब्लॉग पर Privacy policy, Disclaimer, Contact us, About us और अन्य जरूरी पेज बनाएं और इन्हें blog के footer में लगाये।

6. Write Compelling content:

अब आप last में ब्लॉग पर पोस्ट लिखना start करें और पोस्ट को कम से कम 300 word में लिखे और पोस्ट में image use करें जो seo friendly हों और देखने मे attractive हो और एक बात का ध्यान रखे कि हमेशा Copyright image ,copy content से बचें और जितना हो सकें quality and original content लिखें।

7. Some Advance Tips:

*.सबसे पहले तो ये की आप एक अच्छा सा domain name buy करे उसके साथ मे hosting भी लेकर wordpress पर ही ब्लॉगिंग करे।

*.अपने ब्लॉग को Social media पर promote करे।

*.आप अपने ब्लॉग पर quality content लिखे और हमेशा कुछ न कुछ नया करने की कोशिश करे।

*.जितना हो सके सीखे और फिर आप जो सीखे उसे अपने reader को सिखाये।

*.अपने ब्लॉग पर time दे ना कि सिर्फ post publish करके offline हो जाये।

*.अपने ब्लॉग पर अपने बारे में एक पोस्ट लिखे और उसमे अपनी सारी जानकारी बताये ताकि reader आपसे attract हो सके।

At Last:

अब आखिरी में यही कहूंगा कि अगर आपको ब्लॉगिंग में success होना है तो आपको थोड़े पैसे खर्च करने ही पड़ेंगे इसलिए आप थोड़े पैसे afford करके Domain+Hosting+Fast Loading Theme जरूर buy करे इससे आपको blogging में success होने में काफी Time बचेगा।

अगर आपको इस पोस्ट में बताई गई बाते समझने में कोई दिक्कत आये तो आप हमसे comment के जरिये पूछ सकते है और हां इस पोस्ट को social media पर share जरूर करे।

0 comments: