
ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए online बहुत सी site है जहाँ पर आप बना सकते है मगर उसमे से blogger.com और wordpress सबसे ज्यादा popular है। अगर आप newbie है और यह जानना चाहते है की Blogspot vs wordpress दोनों में कौन सा best है और दोनों में किस पर साइट बनाये ये पोस्ट पढ़ें।
अगर हम short में बात करे तो Blogger platefrom Google की service है जो बिल्कुल मुफ्त है। ब्लॉगर प्लेटेफ्रोम पर ब्लॉग बनाने के लिए hosting की जरूरत नही पड़ती है क्योंकि गूगल हमे 15Gb storage देती है अपने डेटा को host करने के लिए इसलिए हमे सिर्फ इसमे अपना brand बनाने के लिए domain name add करने की जरूरत पड़ती है और आप godaddy.com से डोमेन को 99rs में खरीद सकते है इसकी मैंने पोस्ट भी लिखी है आप उसे follow करे।
अगर आप एक professional site बनाना चाहते है और आपको Blogging में जल्दी success होना है तो आप wordpress self hosted platefrom use करे क्योंकि इसमें आप हर वह काम कर सकते है जो आप blogspot platefrom पर नही कर सकते है और यही कारण है कि दुनिया में 28% site wordpress पर बनी है।
लेकिन बात ये है कि WordPress CMS पर साइट बनाने के लिए आपको थोड़े पैसे invest करने पड़ेंगे क्योंकि इसमें अपना ब्लॉग host करने के लिए आपको domain name के साथ साथ hosting भी लेनी पड़ेगी। तो चलिए जानते है कि WordPres Self Hosted Website बनाने के लिए कितना invest करना पड़ेगा।
Wordpress Website Banane Ke Liye Kitna Invest Karna Padega:
इस पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको कुछ चीजो की जरूरत पड़ेगी और ये सभी important है जो मैं नीचे step by step बात रहा हूँ।
Recuirment Of Wordpress Self Hosted Website:
1.Domain Cost
आप सभी को पता होगा ब्लॉग के लिए domain सबसे ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि यही हमारे ब्लॉग का नाम और brand होती है। Domain का Price लगभग 99rs to 600rs तक लगेगी अगर आप 99rs में domain खरीदना चाहते है तो ये पोस्ट पढ़ें।
Domain Price Cost=99rs
2.Hosting
wordpress ब्लॉग के data को host करने के लिए आपको hosting की जरूरत पड़ेगी इसलिए आपको hosting लेनी ही पड़ेगी। अगर आप नए ब्लॉगर हो तो आप low price का hosting ले सकते है यह लगभग आपको 1 year के लिए hostlelo साइट से 1000rs to 1500rs तक मिल जाएगी इसी साइट की hosting मैं भी use कर रहा हूँ और अगर आपको इस साइट का review देखना है तो यहां पढ़ें।
Hosting Price=1500rs
3.Theme
आप जब साइट को बना लेंगे तो सबसे last में आपको एक theme की जरूरत पड़ेगी ब्लॉग पर लगाने के लिए ऐसे मे free theme अच्छा नही मिल पायेगा इसलिए आपको एक theme buy करना पड़ेगा जो लगभग 50$ to 60$ तक आ जायेगी। मैं इस ब्लॉग पर genesis theme use कर रहा हूँ जो world की top theme में से एक है।
अगर आपको ये theme चाहिए तो मुझसे contact कर सकते है मैं आपको beginner theme या newspaper theme free में दे दूंगा जो कि बहुत ही अच्छी और fast loading theme है इन दोनों का डेमो आप यहां देख सकते है।
Beginner Demo Newspaper Demo
Theme Cost=50$ But No Need
At Last
अब आपको पता ही चल गया होगा कि Wordpress Par Site Banane Ke Liye Kitne Money Lagte Hai लेकिन मैं आपको यहां एक बार revision करवा दूं।
1.Domain (99rs)
2.Hosting (1500rs)
3.Theme (3000rs) लेकिन जरूरत नही मैं दे दूंगा फ्री में।
अब आपका केवल 99rs domain का और hosting का 1500 सिर्फ लगेगा मतलब की total cost 1600 to 2000rs के आसपास लगेंगी और इतने ही पैसों में आप wordpress पर professional site बना सकते है।
अगर आपको इस पोस्ट में बताई गई बाते समझने में कोई दिक्कत आये तो आप हमसे comment के जरिये पूछ सकते है और हां इस पोस्ट को social media पर share जरूर करे।
Nice Info
ReplyDeletethanks for commenting bro
ReplyDelete