Update:2018 Youtube Monetization Policy Change In Hindi

YouTube Partner Program policy and rules इसी February 20th, 2018 को एक बार फिर change होने जा रही है इस बार YouTube ने बहुत ही hard rule बनाया है कि जब तक आपके channel पर एक year में कम से कम 1,000 subscribers और 4,000 hours watch होना जरूरी है वरना आप channel monetize नही कर सकते है।

Update:2018 Youtube Monetization Policy Change In Hindi

इसके पहले वाले rule में youtube ने कहा था कि monetize के लिए आपके youtube channel पर 10,000 views होने चाहिए लेकिन अभी भी ये rule बंद नही हुआ है यानी की अब आपके channel पर 10,000 views और 1 year में 1,000 subscribers और 4,000+ hours watch होना चाहिए।

इसका मतलब ये है कि आपके सभी video को मिलाकर 2,40,000 Minute देखा होना चाहिए तभी आप अपने video monetize enable कर सकते है और तभी आप अपने चैनल से income कर पाएंगे।

YouTube New Monetization Term & Condition change Kyu Kiya?


YouTube Monetization का term and condition इसलिए change किया है क्योंकि अभी पिछले कुछ समय से लोग youtube के through पैसे कमाने के लिए Monetization Policy को follow नही कर रहे थे।

Fastly पैसे कमाने के चक्कर मे वह other channel के videos को download करके अपने channel पर upload कर देते थे जिससे उस video के original owner को काफी ज्यादा loss होता था लेकिन अब ऐसा नही होगा क्योंकि youtube ने अपनी new term & condition शुरू करने जा रही है।

YouTube Partner Program New Policy 20 Feb 2018 In Hindi:


हालहिं में 16th january 2018 को google ने अपने officialy youtube blog पर बताया है कि अब वह अपने YouTube Partner Program Policy and Rules में काफी ज्यादा बदलाव करने जा रहे है जो 20th february 2018 से start होने जा रहा है

अब Google official blog के according हमे channel monetize enable के लिए हमारे youtube channel पर 12 month से पहले कम से कम 1,000 subscribers और 4,000 hours watch यानी कि आपके सभी video को मिलाकर 2,40,000 Minute देखा होना जरूरी है।

यदि आपके पास में पहले से कोई youtube channel है और उस पर 20 Feb 2018 तक इन condition को complete करना होगा वरना आपके channel पर से monetization disable हो जाएंगे और आप income नही कर पाएंगे।

Youtube Monetization New Policy 2018 Question and answer:


इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके mind में बहुत से सवाल आये होंगे इसलिये मैं आपको नीचे कुछ question के answer दे देता हूँ।

Q.1:मेरा channel 5-6 month old है क्या मुझे भी इस term & condition को follow करना पड़ेगा?

Ans.1: Yes, आपका channel चाहे 5-6 month old हो या फिर कितना भी month old हो आपको यह youtube new policy rule को complete करनी ही होगी वरना आपके channel के videos पर adsence adverties show नही होंगे।

Q.2: Youtube April 2017 की rule 10k views अभी भी channel monetize के लिए जरूरी है?

Ans.2: Yes, अभी google ने इस rule को remove नही किया है इसलिए हमे अपने channel पर 10,000 view monetize के लिए जरूरी है।

Q.3:अभी हमारे channel पर ads show हो रहा है क्या इस rule के बाद ad show होगा?

Ans.3: Yes, आपके youtube channel पर 20 february 2018 तक adverties आएंगे उसके बाद youtube एक बार फिर से total channel को review करेगा और अगर 20 Feb 2018 तक किसी भी youtube channel पर 4000 Hours watch time और 1000 Subscriber पूरा नही हुआ तो किसी भी youtube channel पर adverties show नही होगा।

उसके बाद आप अगर ये conditions को complete कर लेंगे तो दुबारा आपके channel पर ads show होने लगेगा।

Q.4: क्या 1 year का time limit तक ads show होगा?

Ans.4: No, आपके youtube channel के videos पर adverties तभी show होंगे जब आप youtube monetization new policy in hindi को complete कर लेंगे।

Q.5: अगर 1 year तक new policy complete नही हो पाया तो क्या करूँ?

Ans.5: अभी इसके बारे में YouTube ने कुछ खुलासा नही किया है इसलिए अभी मैं इसके बारे में कुछ नही कह सकता।

तो दोस्तो अब आप Youtube Monetization New Policy 2018 In Hindi जान चुके है और अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे सभी social (Facebook,twitter,google+,whatsapp) पर share करे।

0 comments: