
Seo का मतलब search engine optimization जो नए ब्लॉगर के लिए बहुत बड़ी सवाल हो गयी है वह समझते है की Seo को समझना बहुत कठिन है और seo को हम seo को नही सिख सकते है।लेकिन वास्तव में seo को समझना ज्यादा hard नही है जितना कि आप समझते है और अगर आप seo के बारे में deeply read करोगे तो आप इसे बहुत जल्द सीख सकते है।
अगर बात करे seo की तो किसी भी साइट के owner को अपने साइट को successful बनाने के लिए seo की जानकारी होना बहुत जरूरी है तभी वो success हो सकता है और दुसरों से आगे निकल सकता है।इसलिये आज मैं आपको SEO के बारे में “Top 130 SEO Questions and Answers List in Hindi” लेकर आया हूँ।
Adsense Approval Karane Ki 20 Tips – 100% Working
SEO Ke Bare Me 10 Jhuthi Bate Jinko Hum Sach Mante Hai
In this post में मैं SEO के ज्यादातर वो सवाल के जवाब add किये है जो अक्सर SEO expert से interview के समय पूछा जाता है।और मेरे हिसाब से इस पोस्ट से आपको seo के बारे में बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा। Seo के बारे में जितना भी कोई person सीख ले वो कम है क्योंकि google algorithm हमेशा बदलती रहती है और कुछ न कुछ नई चीजें ले आती है और हमको वो भी follow करनी पड़ती है।
मैं 100% sure होकर ये कह सकता हूँ कि इस पोस्ट में search engine optimization से related in question answer को पढ़कर आपको SEO के बारे में बहुत कुछ नई चीज़े सीखने को मिलेंगी।
SEO Se Related Top 130 Questions and Answers 2018
मैंने केवल दो या चार लोगों से नही बल्कि बहुत लोगों से सुना है है कि उन्हें SEO समझ मे नही आता है। मैं उन्हें कहता हूँ कि SEO guidelines पढ़ा करे लेकिन वो पढ़ने के बावजूद seo न सीख पाने की वजह से मैं ये पोस्ट लिख रहा हूँ। मैं सोचता हूँ कि अगर उन लोगों को articles से समझ नही आता है तो हो सकता की उन्हें question and answer के माध्यम से क्यों न समझाया जाया।
Q.1: SEO क्या है?
Ans:SEO और Search Engine Optimization एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके अनुसार website अथवा webpages को keywords और phrases का प्रयोग optimize करके उनकी search ranking position बदली जा सकती है।
Q.2: SEO कितने प्रकार के होते है?
Ans:SEO केवल 2 प्रकार का होते है।
*.On Page Optimization
*.Off Page Optimization
Q.3: On Page Optimization क्या है?
Ans:Website और web pages को search engine में top position में लाने के लिए हम अपनी साइट में जो Design,Loading speed, Coding, Title,Meta description, Keywords uses, और अन्य optimizing करते है वो On-Page Optimization कहलाता है।
Q.4: Off Page Optimization क्या है?
Ans:On-Page Optimization के बिल्कुल negativeke हम साइट से अलग जो optimizing करते है वो Off Page Optimization कहलाता है।
Example- Link Building, Blog Posting, Image Sharing, Document Sharing, Post Content Sharing, Info graphics Submission, Article Submission, Increasing Page Authority and Page Rank, Video Sharing, Geting High Quality Backlinks from Relevant Sites etc.
Q. 5: SEO Techniques कौन कौन सी है?
Ans:Two SEO techniques है।
1.White Hat SEO
2.Black Hat SEO
Q.6:White hat seo क्या है?
Ans.White hat seo को follow करके हम अपने ब्लॉग का search ranking increase कर सकते है।
Q.7:White hat seo में क्या क्या आता है?
Ans.इसमे बहुत सी चीजें आती है लेकिन हम आपको सिर्फ main tips ही बता रहे है।
*.Copyright content को avoid करे.
*.Good quality post write करे.
*.Post में ज्यादा image का use न करे:
*.Search engine guideline को follow करे।
Q.8:Black hat seo में क्या है?
Ans:Back hat seo को आप बिलकुल white hat seo का उल्टा समझ लीजिए। इसको follow करने से हमारे site का ranking decrease होती है इसलिए इसको avoid करे।
Q.9:Black hat seo में क्या क्या आता है?
Ans.इसमे बहुत सी चीजें आती है लेकिन हम आपको सिर्फ main tips ही बता रहे है।
*.Meta description में post से ही realated keyword ना use करना:
*.Doorway & gateway page post में बहुत कम word use करना:
*.Post में अधिक keyword use करना।
*.एक ही पोस्ट को 2 बार publish करना ताकि search engine में आ सके।
Q.10: Search Engine क्या है?
Ans:Search engine एक program और software है जिसे world wide web की जानकारी खोजने और identify करने के लिए बनाया जाता है ये दुनियाभर की सभी साइट से जानकारी खोज कर user को provide करता है।
Q.11: Keyword क्या है?
Ans:SEO के अनुसार Keywords वो विशेष word और सब्दांश है जिसके मदद से web page content को describe जाता है।
Q.12: Anchor Text क्या है?
Ans:Anchor text वो clickable hyperlink है जिन्हें हम अपनी पोस्ट में दूसरी पोस्ट पेज के link के लिए प्रयोग करते है इन्हें link text, link label, और link title भी कह सकते है Link text text में keywords का इस्तेमाल करके उसे attractive और SEO friendly बनाने को ही anchor text कहा जाता है।
Q. 13: Internal Link क्या है?
Ans:Website post और web pages में हम जो अन्य webpages के link डालते है उन्हें internal links कहते है।
Q. 14: External Link क्या है?
Ans:Website pages में जो हम दूसरी साइट के link को डालते है उन्हें external link कहते है।
Q. 15: In Bound Link क्या है?
Ans:Inbound link वह links होते है जिनमे other websites पर आपकी website के link point किये जाते है।
Q. 16: Out Bound Link क्या है?
Ans:Outbound link वो link होते है जिनमे अन्य site के link आपके website पर point किये जाते है।
Q. 17: Backlinks क्या है?
Ans:जब आपके साइट को किसी अन्य साइट से traffic मिलता है तो उसे backlink बोलते है।
Q. 18: Google Bot क्या है?
Ans:Googlebot एक software है जिसे google ने webpage को index करने के लिए build किया है Googlebot website pages को index, crawl करके information collect करके google को दे देता है
Q. 19: Organic Traffic क्या है?
Ans:Google, Bing, Yahoo, Ask etc. किसी भी search engine से आपकी साइट पर जो traffic आता है उसे ही Organic Traffic कहते है।
Q.20:Post को 301 redirect कब करे?
Ans:जब आप अपने post का permalink change करे तो उस पोस्ट को old permalink से new permalink पर redirect करे।
Q.21:keyword frequency क्या होता है?
Ans.Keyword frequency का मतलब होता है कि एक single Web page पर कितने times keyword or phrase appear होते है।
Q.22:Seo के लिए कौन सा plugin use करे?
Ans: Seo setting करने के लिए Yoast Seo Plugin का इस्तेमाल करे क्योंकि इसे use करने वाले internet पर 1,00,000 से अधिक people है और यही सबसे better है।
Q.23:Niche Related Keyword in Domain क्या है?
Ans:जब हम अपने site के लिए domain लेते हैं तो हमें पहले ये देखना चाहिए की हमारा site किस topic पर है जिस niche पर रहे उसी से related domain select करना चाहिए इसको niche realated keyword domain कहते है।
Q.24:क्या अभी भी Guest posting Blog SEO के लिए फायदेमंद है?
Ans: Yes, Guest post करने से blog की ranking बहुत ही fast तरीके से improve होती है। लेकिन हाँ हमें इसके लिए सही website का selection करना जरूरी होता है। हमें ऐसी website पर guest post डालनी होती है जो आपके blog topics से related हो और उसकी domain authority भी बढ़िया हो।
Q.25:क्या Paid SEO Service से blog top पर आता हैं?
Ans: Paid SEO service से हम अपने ब्लॉग को search engine में top पर ला सकते हैं इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए। लेकिन हाँ आपको इसके लिए सही जगह से service लेना चाहिए। इसका मतलब ये नहीं है कि हम अपनी साइट को बिना पैसे खर्च किये top नहीं ला सकते, बिल्कुल ला सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको खुद सही तरीके से मेहनत करनी होगी।
Q.26:क्या एक ही Site पर Multiple Domain Names Use कर सकते है?
Ans: एक ही site पर आप 1 या 2 ही नही जितना चाहे उतना domain use कर सकते है।
Q.27:क्या Hindi blogs के लिए English website से backlink बना सकते है?
Ans: Yes, हम हिंदी ब्लॉग के लिए hinglish और English दोंनो blog से link building कर सकते है। लेकिन हमें इस बात पर गौर करना होगा कि हम किस तरह की linking कर रहे हैं। यदि हम profile links बना रहे हैं तो हम किसी भी ऐसी website से बना सकते हैं जिसकी authority बहुत ही high हो। यदि हम commenting करके links बना रहे हैं तो DA के साथ साथ PA भी अच्छा होना चाहिए।
Q.28:Website के लिए Lite SEO से Important क्या है?
Ans:किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Seo से भी ज्यादा जरूरी उस ब्लॉग के users होते है। I think हमे SEO से भी ज्यादा care अपनी site के users की करनी चाहिए।
Q.29.ccTLD का क्या मतलब होता है?
Ans. इसका मतलब country code top-level domains होता है।
Q.30: SEO क्यों जरूरी है?
Ans:सामान्य रूप से हमारी साइट के पोस्ट को google automatically index कर लेता है लेकिन उससे हमारी पोस्ट google search results में सबसे top पर आयेगी ये बिल्कुल नही कहा जा सकता है SEO मतलब search engine optimization करके हम अपनी website, product, services और other content को google search results में top पर ला सकते है इसीलिए हर उस साइट के लिए seo जरूरी है जो google में top पर आना चाहता है।
Q.31:Top Search Engine कौन कौन से है?
Ans:World में सैकड़ों हज़ारों search engines है लेकिन जिस तरह पूरे world में इतने लोग है लेकिन कुछ ऐसे लोग है जिन्हें पूरी दुनिया जानती है ठीक उसी तरह कुछ ही सर्च इंजन success है जिन्हें सभी जानते है।
*.Bing
*.Yahoo!
*.Baidu
*.DuckDuckGo
*.Yandex
Q.32: Domain Name क्या हैं?
Ans:Domain name आपकी साइट का नाम और website का address होता है जिसे browser में type करके user आपकी साइट को खोलता है।
Q.33:Guest Posting क्या है?
Ans:Guest posting से मतलब है अन्य वेबसाइट पर guest पोस्ट करना यानी हम किसी ओर की साइट पर पोस्ट लिख कर publish करेंगे।बिल्कुल वैसे ही जैसे अपनी साइट पर करते है फर्क इतना ही है कि post content आपकी होगी लेकिन साइट किसी और की होगी।
Q.34:Guest Post क्यों करनी चाहिए?
Ans:Guest post करने के 2 सबसे बड़े फायदे है।
*.आपकी साइट पर दूसरे साइट से ट्रैफिक आएगी और नए लोग को आपकी साइट के बारे में चलेगा और वह रोज उसपे विजिट करेंगे।
*.Second आपको dofollow backlink मिलेगा जिससे आपकी साइट की सर्च रैंक improve होगी और आपको ज्यादा से ज्यादा organic traffic मिलेगा।
Q.35:Social Media Sites क्या है?
Ans:Social media साइट पर हम अपने friends, family members, relative, और अन्य लोगो से online chat कर सकते है। एक दूसरे के साथ अपनी feeling, notification, information share कर सकते है कुछ लोग इसका उपयोग अपने business को बढ़ाने के लिए करते है।
Q.36: Email Marketing क्या होती है?
Ans:Email marketing को आप direct marketing भी कह सकते है जिन लोगों को आपकी साइट को subscribe कर सकते है। अब जब भी आप अपने साइट पर कोई नई पोस्ट करेंगे या कोई पोस्ट update करते है तो आप उन सभी subscribes को notification send कर सकते हो।
Q.37: Blog या वेबसाइट के लिए HTTPS / SSL क्यों जरूरी होता है?
Ans:दुनिया मे ऐसा कोई भी चीज नही बची हो जिसे hack ना किया जा सके अब hacking problem इतना ज्यादा हो गया है कि कुछ भी hack हो सकता है और chrome browser http वाली sites पर not secure connection show करने लगा है जिससे user को साइट लेकर कुछ अजब लगता है। इसके साथ ही google announcement कर चुका है कि SSL use करने वाली साइट को without SSL वाली साइट से ज्यादा रैंक देगा। इसलिए अब हर कोई समझ सकता है कि हर एक साइट के लिए https security कितनी जरूरी है।
Q.38: Google Webmaster Guideline क्या है और क्यों जरूरी है?
Ans:Google webmaster guidelines google को समझने में ओर अपनी साइट को बेहतर बनाने में आपकी सहायता करता है। Webmaster guidelines हमे बताती है कि कैसे एक high quality site create करे जिसे search engine bots, users अचे से समझ से ओर crawl कर सके। अभी कुछ दिन पहले ही गूगल ने हिंदी webmaster blog launch किया है जिस पर आप webmaster guidelines के बारे में जानकारी हिंदी content के द्वारा share किये जायेंगे।
Q.39: Google Penalty क्या है?
Ans:Google हमारी साइट को अपने algorithm के अनुसार या फिर manually review करके हमारी साइट को black hat SEO के तहत जो penalty देता है उसे google penalty कहते है। Google penalize से हमारी साइट पर बहुत ही bad impact पड़ता है और हमारी साइट की search ranking एक दम down हो जाती है।
Q.40: Google Knowledge Graph क्या है?
Ans:Google knowledge graph एक knowledge base है जिसे google के द्वारा प्रयोग किये गए search results से specific information लेकर बनाया जाता है। इसका उपयोग किसी भी most popular product, place, service को explain करने के लिए किया जाता है।
Q.41:AMP क्या है और इसको use करे या नही?
Ans:AMP का मतलब Accelerated Mobile Pages होता है जो एक coding source है जिसे smartphone में और वेबसाइट और ब्लॉग को fast load करने के लिए बनाया गया है ये publishers के लिए है और कोई भी इसका इस्तेमाल कर सकता है।अगर आप अपनी साइट को mobile users के लिए और ज्यादा speed up करना चाहते हो तो आप AMP का use कर सकते हो।
Q.42: Google Link Disavow Tool क्या है?
Ans:आप जो backlink बनाते है उसमें 2 type के बैकलिंक होते है, Good backlink और bad backlinks होते है। अगर आप उसमे से bad बैकलिंक को remove करना चाहते है तो आप Disavow tool से google को उनके बारे में बता सकते है कि वो आपकी साइट के backlinks से linko को count न करे और इनकी वजह से आपकी साइट की search rank पर की असर नही पड़ना चाहिए।
Q.43: Google Fetch क्या है?
Ans:Google fetch एक tool है जिसका इस्तेमाल ये देखने के लिए किया जाता है कि google आपकी साइट को किस तरीके से index करता है।।
या फिर आपकी साइट को googlebot सही से crawl और index कर पा रहे है या नही इसके लिए आप google search console में Crawl >> Fetch as google option पर जाकर अपने pages को submit कर सकते हो।
Q.44: Google Fetch Tool कैसे use करे?
Ans:मैने आजतक अपनी किसी भी पोस्ट को google fetch में जाकर fetch नही किया है क्योंकि मेरे हिसाब से सभी पोस्ट को fetch करना जरूरी नही होता है।और अक्सर मने बहुत लोगों को देख है कि सभी लोग पोस्ट publish करने के बाद तुरंत google search console में जाकर उसे fetch करते है लेकिन ऐसा नही करना चाहिए इसका इस्तेमाल इन वजह से कर सकते है।
*.Web page index नही होने पर।
*.Content में कोई changes करने पर।
*.Post link change करने पर।
*.Site को google index कर रहा है कि नही ये देखने के लिए।
*.Site server change करने पर।
*.Malware attack के बाद web pages को recover करने पर।
Q.45: Google Rich Answer Box क्या हैं?
Ans:आपने कई बार देखा होगा की google kuch articles को special snippet के साथ show करता है।इसमे पोस्ट title के साथ 4-5 lines और thumbnail भी show होती है उसे ही google rich answer box कहते है।
Q.46: Duplicate Content क्या होता है?
Ans:Duplicate content नाम ही से पता चलता है की हमारी साइट पर एक ही content का एक से ज्यादा पेज या फिर 2 different pages में same content होना duplicate content कहलाता है।
Q.47: CTR क्या है और CTR Boost कैसे करे?
Ans:CTR का मतलब Click Through Rate ये वो number है जो search result results में हमारे page पर clicks होते है। मतलब search engine पर हमारी site के pages पर कितने clicks होते है visitors द्वारा real में click किया जाता है।
CTR Increase करने के तरीके:
*.Better Heading Create करे और इसे Interesting बनाये।
*.Write Outstanding Meta Description.
*.Add Main Keyword Post Title, URL, and Description.
Q.48: Bounce Rate क्या होती है?
Ans:Bounce rate उन visitors के number है जो साइट के किसी एक पेज पर visit करने के बाद साइट को leave कर देते है।अगर साफ शब्दो में कहे तो visitors आपकी site पर कितने समय तक रुकता है।
Q.49: Alexa Rank क्या है?
Ans: Alexa.com एक साइट है जो किसी भी साइट के traffic के according rank करती है। और seo में Alexa rank up down होने से ये पता चलता है कि आपकी साइट पर SEO कितना better है।
Alexa rank वेबसाइट रोज unique visitors, page views,और साइट की आखिरी 3 महीने की ट्रैफिक performance से calculate होती है। लेकिन जब इसके paid plan की बात आती है तो पता चलता है कि ये पता चलता है कि अगर आप इसको pay करोगे तो ये आपको सबसे आगे कर देगा।
Q.50: Referral Traffic क्या होता है?
Ans:Referral traffic gogle की reporting का एक तरीका है जो ट्रैफिक हमारे साइट पर search engines को छोड़कर अन्य source से या फिर दूसरे ब्लॉग या वेबसाइट से आता है उसे ही refferal traffic कहते है।
Q.51: Google Trend क्या है?
Ans:Google trend google inc की एक public web सुविधा है जो पूरे world की सबसे ज्यादा खोजे जाने वाला queries को अलग करके display करती है। इससे हमको ये पता चलता है कि कौनसा keyword top में है और किसे कितनी ज्यादा बार खोजा गया है।
Q.52: SEO में Rank Brain क्या है?
Ans:Rank Brain एक Artificial Intelligence (AI) System के लिए एक account है जो गूगल के algorithm सीखने के program के जरिये से अपनी search queries को provide करने के लिए मदद करता है।
Q.53: Content Marketing क्या है?
Ans:कोई भी काम हो या कोई भी business हो उसके लिए marketing की जाती है।ये सब audience को attract करने के लिए किया जाता है और बिकुल वैसे ही हम लोगो को अपना पोस्ट पढ़ने और अपनी साइट से जुड़े रहने के लिए जो कुछ करते है वो सब content marketing में ही आता है।
Q.54:क्या बिना SEO के Search Engines से Traffic मिल सकता है?
Ans:Yes, हर एक साइट को बिना SEO के search engines से good traffic मिल सकता है बशर्ते उस साइट पर quality content हो उसके बस अच्छे visitors हो।
Rememeber,हम वेबसाइट या ब्लॉग क्यो बनाते है इसलिए कि हमारी साइट को पढ़ने वाले बहुत सारे readers हो। यानी हम साइट को search engines के लिए नही visitors के लिए बनाते है। Clear है हमे search engines से ज्यादा अपने users की फिक्र होना चाहिए इसलिए आप पहले अच्छा content लिखने में ध्यान दो उसके बाद SEO पर focus करो।
Q.55: Page Rank (PR) का क्या मतलब है?
Ans:Google प्रत्येक web page को एक रैंक देता है जिसे PR यानी Page Rank कहते है। Normally, google page rank 0 – 10 होती है और इस पेज रैंक को google search engines algorithm के द्वारा count किया जाता है।
Q.56: SEO के लिए कौन सी Tools Use कर सकते है?
Ans:SEO tools बहुत है लेकिन उसमें से most common और सबसे ज्यादा use किये जाने वाले कुछ है।
1.Google Webmaster Tools
2.Google Analytics
3.Alexa
4.Open Site Explorer
5.Semrush
Q.57: Google Sandbox क्या हैं?
Ans:Google Sandbox एक ऐसा फ़िल्टर है जिसमे new and less authoritative website को कुछ समय के लिए रख जाता है और उनके साइट के content को check करके उनकी search rank decide की जाती है।
Q.58: Post Title और Post Description Limit कितनी होती है?
Ans:Google search engine में हमारी साइट के pages के title and description एक limit में show होती है।इसलिए हमें उसके हिसाब से title और description की length रखनी चाहिए।
.*.Post Title:50 – 65 characters:
*.Post Description 140 –150 characters.
Q. 59: Website Page rank कैसे Increase करें?
Ans:अपनी वेबसाइट की page rank increase करना चाहते हो तो आपको अपनी साइट पर ज्यादा से ज्यादा high quality backlinks build करने होंगे। याद रखिये 1 high page authority और domain authority वाली वेबसाइट से मिला 1 backlinks 1000 bad और low quality websites से better होता है।
Q. 60: Cloaking क्या है?
Ans:Cloaking एक ऐसी search engine (SEO) technique है जिसके अनुसार user और search engines को अलग अलग page show किये जाता है।अगर simple शब्द में कहे तो एक page के 2 version A or B बनाये जाते है जिनमे से A को search engine or B को users को दिखाया जाता है।
Q. 61: Robots.txt File क्या हैं और इसको क्यों इस्तेमाल करे?
Ans:Robots.txt एक ऐसी text file है जो search engines bots को control करती है।इस file से आप अपनी साइट का कौन सा content search engines में show करना है और कौनसा hide करना है ये manage कर सकते है।
Q. 62: Keyword Density क्या होती है?
Ans:Keyword density SEO का बहुत ही जरूरी factor है और ये particular keywords and phrases की percentage density है। जिसमे ये manage होता है की content के total words के अनुसार content में keywords कितने percent use करने चाहिए। Normally, post content में 2.5% to 3% keywords use करना SEO के लिए better है।
Q. 63: LSI का क्या मतलब होता है?
Ans:LSI का मतलब Latent Semantic Indexing होता है।
Q. 64: Google Sitelinks क्या है?
Ans:Google Sitelink गूगल सर्च इंजन में दुखने वाले website के sub-pages के वो hyperlink है जो गूगल search results में site listing में show होते है।
Example, आप किसी भी popular site का नाम या domain google में search करे उसके home page के साथ कुछ important pages के link भी show होंगे उन्ही को google sitelinks कहते है।
Q. 65: Long Tail Keywords का क्या मतलब है?
Ans:दो या तीन keywords phrases को long tail keywords कहते है।जो कंटेंट में क्या sell करने वाले है वो बताते है।
Q.66: Google की सबसे ज्यादा जरूरी Factor क्या है?
Ans:SEO expert के according seo के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है।
1.Content
2.Backlinks
3.Rank Brain
Q. 67: Canonical URL का क्या अर्थ है?
Ans:Canonical URL में HTML element tag add की जाती है।जिससे पेज के top URL को canonical URL बनाया जाता है। यानी अगर एक पेज पर multiple URL है तो उनमे से एक लिंक का canonical link बना कर search engines को बताया जाता है कि सिर्फ यही सही link है।इसका इस्तेमाल Duplicate Content issue से बचने के लिए किया जाता है।
Q.68: URL की Defination क्या है?
Ans:Website के अलग अलग वेबपेज को खोजने के लिए URL का use किया जाता है। URL user को content की location बताता है और content को identify भी करता है।
Q. 69: SEO Friendly URL क्या होता है?
Ans:SEO friendly URL से ये मतलब है कि structure में word usage को कम करके URL को करना जिससे उस पेज की search rank improve हो और search robots use easily understand और index कर सके।
Example, extra words केआ इस्तेमाल न करे,URL में keyword use करना, URL को इस तरह से optimize करना कि URL को देखकर पता चल सके कि पोस्ट किस टॉपिक पर है।
Q.70: Incoming links क्या होते है?
Ans:Inbound links को ही incoming link कहा जाता है।ये visitor को एक webpage से उसी website के दूसरे web page पर जाने का link provide करना है।
Q.71: HTML Sitemap क्या है?
Ans:HTML sitemap वेबसाइट का एक single html पेज होता है जिसमे साइट के सभी पेज के लिंक्स होत्ते है। यह उस साइट के सभी लिंक foundation होता है।जिन वेबसाइट पर बहुत ज्यादा पेज होते है उनके लिए HTML sitemap important है।
Q. 72: XML Sitemap क्या होता है?
Ans:XML sitemap को search engine की functionality को और ज्यादा facilitate बनाने के लिए बनाया गया है। एक good XML sitemap search engines को pages numbers,update time और last updated के बारे में बताता है।XML sitemap search engines की वेबसाइट को proper index करने में मदद करता है।
Q.73:Google में मेरी Site के कितने Pages Indexed है, कैसे पता करें?
Ans:किसी भी वेबसाइट के गूगल में कितने page index है ये पता करने के पिये 2 तरीके है।
1.Search console में जाये और left sidebar में Google Index >> Index Status पर click करें।यहाँ आपकी साइट के जितने pages google में index है पता चल जाएगा।
2.Google search box में “site:example.com” type कर search करें।Google में आपकी साइट के जितने pages URL index है number show होगा।
Q.74: Error 404 Page का क्या मतलब है?
Ans:जब हमारे साइट के किसी वेबपेज के लिंक में गलत word लिखकर या उसके कुछ word काटकर खोला जाता है तो error 404 page not found error वाला page open होता है।
इसमे खास बात ये है कि google इस error के लिए websites को penalty नही देता लेकिन लंबे समय तक error 404 show होने पर google उस page को search engine से remove कर देता है और उस साइट का search traffic कम हो जाता है।
Q.75:SEO के बारे में सीखने के लिए कौनसी वेबसाइट Best है?
Ans: Seo सीखने के लिए आज हज़ारों साइट है जहां आप seo सीख सकते है। लेकिन अगर seo आपको एकदम सही तरीके से और perfectly सीखना है तो आप इन site पर सीख सकते है।
*.Google Webmaster Central
*.Search Engine Land
*.Search Engine Journal
*.MOZ
*.Neil Patel
*.Backlinko, etc.
Q.76:Content में Title Tag सबसे ज्यादा Valuable क्यों होता है?
Ans:Title tag SEO में बहुत ज्यादा जरूरी होता है ये user को वेबपेज के content के बारे में बताता है। Search engine only title show करके users को बताता है कि इस page में आपको किसकी जानकारी मिलेगी।
Q.77: Black Hat SEO Techniques कौन कौन सी है?
Ans:Black hat SEO technique इस प्रकार है।
*.Link Farming
*.Cloaking
*.Keyword Stuffing
*.Gateway and Doorway pages
*.Hidden text, etc.
Q.78: Cross Linking क्या है?
Ans:आप मेरी site का link add करो में आपकी साइट का लिंक add करूँगा इसे ही cross linking कहते है।
Q.79: Spiders, Robots, और Crawlers में क्या फर्क है?
Ans:ये तीनो एक ही है बस इनके name अलग है और ये एक software है जिसका प्रयोग search engine website webpages के content को crawl और index करने के लिए करते है।
Q.80: Website Search Engine में Show नही हो रही है और इसका क्या reason हो सकता है?
Ans:अगर साइट search engine में नही आ रही है तो बहुत से कारण हो सकते है।
*.Search Engines ने साइट को Banned कर दिया हो।
*.Website में canonical issue है।
*.अपने Site को Search Engine में Index करने से discourage कर रखा है।
*.या फिर अभी तक आपकी साइट को search engines ने index ही नही किया है।
Q.81: Keywords Stemming क्या है?
Ans: Keywords Stemming website pages में keywords इस्तेमाल करके search engine optimization करने और keywords research करने की एक tool है।
Q. 82: Nofollow Tag क्या हैं?
Ans:अगर हम चाहते है कि हमारी पोस्ट में डाले गए link को search engine follow न करे तो हम उसमे Nofollow attribute add करेंगे।मतलब की आपकी साइट पर से user किसी और कि साइट पर तो जाएगा लेकिन search engine उसे follow नही करेगा।
Q. 83: Dofollow Tag क्या है?
Ans:अगर हम चाहते है कि हमारी site page में add link को search engine भी follow करे और उसे search ranking पर भी effect पड़े तो हम link में dofollow reltag add करेंगे।
Q.84: Dofollow and Nofollow Attribute में क्या Different है?
Ans:ये दोनों HTML rel tag है जिससे हम search engine को link follow करने और न करने को control कर सकते है। Example, आप जब अपने content में किसी और कि site को add करे तो आप ये ये सोचले की आपके द्वारा add किये link को search engine follow करेगा या नही।
Q.85: Keywords का इस्तेमाल कहाँ करना जरूरी है?
Ans:Keyword का इस्तेमाल आपको जहां जरूरत हो वहां कर सकते है लेकिन मुख्यता place की बात करे तो इन जगहों पर keyword का इस्तेमाल जरूर करे।
*.Page Title
*.Page Permalink
*.Page Description
*.Page First Paragraph
*.Page Last Paragraph
Q.86: Google SEO Terms Follow न करने पर क्या होगा?
Ans:ऐसा करने से आपकी site की search rank decrease होगी और आपकी site पर google search engine से बहुत ही काम traffic होगा।
Q.87: Google Algorithm Kya Hai?
Ans:Search results में क्या show करना है और क्या hide करना किस साइट के content को कहां पर दिखाना है और किस site content hide करना है।ये सब rule बनाने के लिए google जिस process का प्रयोग करता है उसे ही google algorithms कहते है।ये समय समय पर बदलता भी राहत है।
Q. 88: Google Panda Update क्या है?
Ans:Google Panda google algorithms में होने वाला एक changing है जिसे पहली बार February 2011 में release किया गया था। इसका लक्ष्य “Low-quality-sites” और “thin-sites” की search rank काम करना और “High-quality-sites” की search rank अधिक करना था।
Q.89: SEO Ki Latest Update Kon Konsi Hai?
Ans:Google algorithms में 500-600 time changes कर चुका हूँ।Latest google algorithms update कुछ इस प्रकार है।
*.Fred (Unconfirmed) – March 8, 2017
*.Unnamed Major Update –February 6, 2017
*.Unnamed Major Update –February 1, 2017
*.Intrusive Interstitial Penalty – January 10. 2017
Q.90: PPC का क्या मतलब है?
Ans:PPC का मतलब होता है Pay-Per-Click ये internet marketing model है। जिसका इस्तेमाल advertiser per click एक फीस देने के लिए करते हैं
Q.91: मैं अपनी Site का Traffic कहाँ देख सकता हूँ?
Ans:अपनी site का traffic देखने के लिए आप Google Analytics का इस्तेमाल कर सकते हो।
Q.92: SERP का मतलब क्या होता है?
Ans:SERP का मतलब Search Engine Results Page होता है। Google user के search करने पर जो page दिखता है उन्हें SERP कहते है।
Q.93: Meta Tag क्या है?
Ans:Meta tags वो text होता है जो search engines को website page content के culture के बारे में बताता है। ये mostly post content में show नही होता है। इसे HTML coding में add किया जाता है जो search engines को दिखाता है users को नही दिखता है।
Q.94.क्या Regular theme नही करनी चाहिए,क्या इससे seo पर फर्क पड़ता है?
Ans: मैंने बहुत से new ब्लॉगर को देखा है की वो अपने site का theme regular change करते रहता है। इससे उनके site के SEO पर bad effect पड़ता है। अगर हम अपने site में एक design use करेंगे तो search engine को समझने में आसानी होती है। इसलिये बार बार theme change न करे केवल एक theme choose करके उसी को use करे।
Q.95.क्या website पर बिना WWW use करने से seo पर effect पड़ता है?
Ans:बहुत से नए ब्लॉगर को इस बात का बहुत tension होता है की अपने site में www को रहने दे या without www के ही रहने दें। इसीलिए मैं आपको बता देना चाहता हूँ की www या without www इससे SEO पर effect नही पड़ता है। लेकिन ज्यादातर लोग www ही use करते हैं और हमे भी www ही इस्तेमाल करना चाहिए।
Q.96:क्या Google अब Keyword Tags Use करता है?
Ans:No, अब google keyword tags का use नही करता है।
Q.97:SEO Friendly Niche क्या होता है?
Ans:जब हम कोई ब्लॉग या website बनाने के बारे में सोचते हैं तो उससे पहले हमें यह decide करना होता है की हमारा site किस topic पर होगा मतलब site में किस topic से related information share किये जाएंगे उसी को SEO Friendly Niche कहते हैं।
Q.98:Catchy Domain name क्या है?
Ans:अगर आपको internet पर अपना सबसे अलग पहचान बनाना है तो इसके लिए आपको सबसे different, unique and catchy domain name select करना होगा। क्योकि मैंने बहुत से लोगो को देखा है की वो किसी popular site के domain से related domain name रख लेते है जो किसी भी users को पसंद नही।
Q.99:SEO के लिए कौन सा CMS best होता है?
Ans:यह सवाल लगभग हर new blogger के मन में होता है की कौन सा CMS या platform SEO के लिए better होता है। इसीलिए मैं आपको बताना चाहूंगा कि अगर आपके पास पैसे है तो आपको WordPress, Drupal, and Joomla में से किसी एक को choose करना चाहिए। अगर आप थोड़े पैसे नही manage कर सकते है तो आपके लिए Blogger platefrom सबसे best रहेगा और इसमें आपको free में बहुत सारे futures मिलेंगे।
Q.100:Explain Content का मतलब क्या होता है
Ans: SEO का सही मतलब ये होता है की हमे अपने content को अच्छी तरह से explain करना चाहिए ताकि search engine उसे easily समझ पाये।
Q.101:Use formatting क्या होता है,इसे कैसे इस्तेमाल करे?
Ans:मैंने बहुत से ब्लॉगरों को देखा है की वह जब पोस्ट लिखते है तो post के heading को bold कर देते है। लेकिन यह SEO के लिए ठीक नही होता है। इसलिए post के headings में हमेशा h1, h2, h3 या h4 tag का ही use करें।
Q.102:क्या post title में number का इस्तेमाल करना seo के लिए सही है?
Ans: Yes,Post के title में number का इस्तेमाल करना seo के लिए best है इसलिए हमें post title में numbering का use जरूरत के हिसाब से करना चाहिए। [जैसे: 121 SEO Tips for New Blogger.]
Q.103:Seo के according Post Url में कितने character इस्तेमाल करें?
Ans:Post URL में ज्यादा से ज्यादा 15 character use कर सकते हो और seo के लिए यही best है।
Q.104:User-Friendly Webpage Layout क्या होता है?
Ans:किसी भी site को browser में open करने के लिए हम उसे layout द्वारा column से भी दिखा सकते हैं. Mostly, site के design में right side में sidebar और left में post content और up/down footer और header show होता है. इससे user हमारे site contentको easily पहचान पाते हैं और यह user friendly Layout है।
Q.105:Browser Compatibility क्या होती है?
Ans:पुरे world में बहुत सारे internet user है और सभी कोई different browser से internet use करता है. इसीलिए आपको ये check कर लेना चाहिए की आपका site Firefox, Google Chrome, Opera, Safari, Internet Explorer etc browsers में properly open हो जाती है और इसी को Browser Compatibility कहते है।
Q.106:Active on Forum से क्या फायदे है?
Ans: इंटरनेट पर बहुत सारे forum sites है, जहाँ पर लाखों लोग मदद करने के लिए तैयार रहते है। अगर आपको कोई problem हो तो आप forum में help ले सकते हो। अगर किसी को problem हो तो उसका help करोगे तो वो आपके बारे में जानना चाहेगा। इसी तरह धीरे धीरे आपका और आपके site का popularity बढ़ता है।
Q.107:Semantic Markups का मतलब क्या है?
Ans: जब हम अपने site को optimize या design करते हैं तो बहुत जगहों पर mistake हो जाती है और यही छोटी mistake हमारे site की ranking low होने का biggest reason बन जाती है। क्योकि search engine हमारे site को बाहर से नही देखता है बल्कि इसके source code को देखता है। इसीलिए हमें अपने site का source code check करते रहना चाहिए की उसमे कौन कौन से tag/ attributes seo के लिए better है और कौन कौन से नही।
Q.108:क्या Google popup box को like नही करता है?
Ans: Yes, Google Popup site को unlike करता है क्योकि इससे users को site visit करने में problem होती है और जो users को पसंद होता है वही Google को भी पसंद है।
Q.109:Social media पर post Share करने के क्या फायदे है?
Ans: ब्लॉग post को social media पर share करने के कुछ फायदे।
*.Site की popularity increase होगी।
*.Search engine ranking increase होगी।
*.Backlink मिलेगा।
*.Site पर ट्रैफिक आएगी।
Q.110:Article directory में site submit करने से क्या फायदा होगा?
Ans:Blog post को popular article directory में submit करने के 2 फायदे है।
*.Backlink मिलेगा।
*.Traffic increase होंगी।
Q.111: Webmaster Tools क्या हैं?
Ans:Google webmasters tool जिसे google search console के name से भी जाना जाता है और जैसा कि इसके नाम से ही जाना जा सकता है कि इसे google ने बनाया है। ये tool हमारी website को search engine optimize करने और Indexing status को better बनाने में मदद करती है। यानी कि हमारी site को search engine friendly बनाने में help करती है।
Q.112: Directory Submission क्या है?
Ans:अपनी website को बहुत सारी अच्छी sites के साथ link करने को directory submission कहते है।
पहले इसका use सभी लोग सही करते थे लेकिन अब इसके लिए free के साथ paid services भी start हो गयी। Final, अब ऐसा वक़्त आ गया है कि लोग आपकी site को दुसरों की site से submit करने और दूसरों की site को आपकी site से submit करने के लिए पैसे लिए जाते है और directory submission का गलत use करते है। मेरा मतलब है कि अब ये सब fraud हो गया है इसलिए अब ये important नही है।
Q.113: Website क्या होती है?
Ans:Website बहुत सारे web pages और formatted documents का एक collection है जो internet पर available होता है जिसे domain name और web address से identify किया जाता है।
Q. 114: Web Server क्या होता है?
Ans:Web server एक computer program है जो user के request send करने पर IP address और domain के द्वारा web pages को display करता है।
Q. 115: Web Hosting क्या होती है?
Ans:Web host और web hosting एक space होता है जहां पर हम अपनी साइट को रखते है और web hosting में हमारी data save रहती है जिसके लिए हमे जो hosting provide करते है उन्हें पैसे देने पड़ते है।
Q.116:Web Hosting कितने प्रकार के होते है?
Ans:Web hosting बहुत से प्रकार की होती है जिनमे से जो webhosting top है वो ये है।
*.Shared Web Hosting
*.Reseller Web Hosting
*.Cloud Hosting
*.Virtual Private Server
*.Dedicated Web Server
*.Managed WordPress Hosting
*.Self Service Web Hosting
Q.117:Website की स्पीड कितनी होनी चाहिए?
Ans:Google के अनुसार कोई भी साइट हो उसका loading speed 2 seconds से ज्यादा नही होनी चाहिए।मैं आपको एक example में समझाता हूँ।
*.1-2 Seconds:Excellent
*.2-3 Seconds:Good
*.3-5 Seconds:Normal
*.5-7 Seconds:Fair
*.7-10 Seconds:Poor
Q.118:Mobile Friendly Website से क्या मतलब है?
Ans:SEO में mobile friendly website का मतलब है कि आपकी साइट या ब्लॉग all mobile devices, hand phones, smartphones में proper open होनी चाहिए। मतलब की अगर आपके mobile visitors को भी आपके content पढ़ने में दिक्कत माही होनी चाहिए।
Q.119:Responsive Web Design क्या होता है?
Ans:आप अपनी साइट पर जो डिज़ाइन theme or template का प्रयोग कर रहे हो तो हर size की screen वाले devices में proper work करने चाहिए।
Q.120: Image ALT Tag क्या होता है?
Ans:आपने सुना होगा कि search engine bots content के साथ images को crawl करता है और अगर आपका इमेज ब्लॉग में proper open नही हो पायेगा तो alt tag show होगा जिससे visitor को भी पता चल जएगा की image किसकी थी।
Q.121: Eye catching images क्या है?
Ans:Blog की Images ऐसी हों कि जिसे Visitors देखते ही impress हो जाए उसे ही eye catching images कहते है।
Q.122:Spammy Footer Links का क्या मतलब है?
Ans:We know, हमें अपने ब्लॉग के footer में कुछ links को add करना पड़ता है. इससे हमारे ब्लॉग की seo better रहता है और Google में हमारे ब्लॉग के साथ sitelinks भी show होता है।
हम अपने ब्लॉग के footer में कुछ important pages (जैसे About us, contact us, privacy and policy, copyright) को add करके रखते हैं। लेकिन कुछ लोग footer में बहुत सारे internal and external links को add करके रखते है जिसे google पसंद नही करता है इसको footer spamming ही कहते है।
Q.123:Google Analytics क्या है?
Ans:Google analytics empowering analytical tool है जिसे 2005 में release किया गया था. और ये web masters उनकी साइट के ट्रैफिक को track करती है।
Q.124:Domain Authority (DA) क्या होती है?
Ans:Domain Authority top SEO factors में से एक है ये एक performance key है जिसे most popular website moz ने develop किया है। जो वेबसाइट को 1 – 100 तक domain authority scale नंबर देती है और जिस website की DA जितनी ज्यादा होगी उस साइट पर उत्तम ही search traffic होगा या फिर हो सकता है आप Open Site Explorer tool पर domain authority check कर सकते हो।
Q.125:Kya Directory Submission & Search Engine Submission जरूरी है?
Ans: Directory submission अब जरूरी नही है,अब search engine submission और directory submission necessary नही है। मेरा मतलब है कि ये जरूरी नही है कि आपको ये सब करना ही पड़े इससे बेहतर ये है कि आप खुद से अच्छी साइट से backlinks बनाओ।
Q.126:Article Submission से क्या मतलब है?
Ans:अपने articles को अन्य website, forum, community, और अन्य जगह पर submit करना ताकि आपको वहां से traffic मिलता रहे और साथ ही high quality backlinks भी
Q.127:Google Pigeon Update क्या है?
Ans.Google Pigeon update को coding में Google’s local search algorithm नाम दिया गया और इसका aim local site की search ranking listing करने की।
Q.128:Google Pigeon Update कब किया गया?
Ans:Google Pigeon Update को july 24, 2014 को किया गया।
Q. 129: Google को कब बनाया गया?
Ans:Google को 4th September,1998 में बनाया गया था।
Q. 130: Google को किसने बनाया?
Ans:Larry Page और Sergey Brin google को बनाये है और यही गूगल के founder है।
Conclusion,
मैंने इस पोस्ट को जितना हो सका उतने अच्छे से समझाया है और मै यहां SEO के Top questions की list बनाई है। अब मैं समझता हूँ कि आपको ये Top 130 SEO related Questions and Answers list पसन्द आई होगी।
मैं उमीद करता हूँ कि आपको इस पोस्ट से seo के बारे में बहुत कुछ नया सीखने को मिला होगा। इस post को social media पर other bloggers के साथ share जरूर करे। हमारे इस ब्लॉग को subscribe जरूर करें ताकि हमारी अगली पोस्ट की जानकारी आपको अपने email पर मिल जाये।
Great share brother 😊👍
ReplyDeleteThanks bhai keep visiting at this blog
ReplyDelete