
मैं इस पोस्ट में यह बताया हूँ कि online searching करने के लिए 5 अच्छे तरीके इसमे मैने बताया है कि पढ़ाई और जॉब्स के लिए इंटरनेट पर सर्च कैसे किया जाता है। अगर आप इन तरीकों से search engine पर search करेंगे तो आपको ये जानकारियां जल्दी तो मिलेंगी ही साथ ही जानकारी आपके काम की भी होंगी.
1.Meta Search:
अगर आपको किसी topic या things के बारे में बेहतर knowledge पाना चाहते है तो आपको केवल एक ही search engine का इस्तेमाल नही बल्कि दो या तीन search engine का use करना चाहिए। अगर आपको इन सर्च इंजन का इस्तेमाल करने में परेशानी हो रही हो तो आप meta search इंजन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। Meta search engine कई services से data provide करता है, यहां पर कुछ मेटा सर्च इंजन का नाम दिया गया हैं।
1.Dogpile.com (Google और yahoo के लिए)
2.Zapmeta.com (Altavista, Entireweb, Gigablast and Yahoo, और अन्य सर्विसेज के लिए)
3.Search.com (Bing, Blekko, DMOZ aka Open Directory और Google).
2. Searching simple language:
अधिकतर search engine keywords के आधार पर simple language में search करते हैं। अगर आप किसी question के रूप में search करना चाहते हैं तो आप ask.com का use करे। ये search engine सामान्य भाषा सवालों के लिए सर्च के बेहतर result देता है.
3.Social search:
यदि आप blog, social networks और tweet का content search करना चाहते हैं तो Icerocket.com आपके लिए काफी jyada helpful है। क्योंकि इसमें कुछ search करने के लिए only एक keyword type करें, इसके बाद ब्लॉग, ट्विटर फेसबुक और search tab को select करें। Web में क्या चल रहा है ये जानने का यह एक अच्छा तरीका है.
4.Image search:
यदि आप image search करना चाहते हैं तो Bing, Google औऱ Yahoo काफी अच्छे हैं। अगर आपको इसके किसी भी image के बारे में जानकारी चाहिए तो आप Tineye.com का use कर सकते हैं। इसको पहचानने वाली technology से आप image को search कर सकते हैं।
इसके लिए आपको image upload करनी होगी और उसके बाद उसके link को इसके server पर send करना होगा। इसकी technology आपको बताएगी कि ये image कहां से आई है और कहां use हुई है।
5.Video search:
अगर आप online video search करना चाहते हैं तो Blinkx.com से आप clip, hosting services, वी लॉग्स, news channel और काफी कुछ search कर सकते हैं। इसके लिए आपको category वाइज सर्च करना होगा।
Blogger Blog Par New Post Kaise Likhe?
Google adsence se kaise jyada kamaye?
मैं उमीद करता हूँ कि आपको इस पोस्ट से Online Searching kaise kare in hindi पसंद आई होगी अब आप इस post को social media पर अपने friends के साथ share जरूर करे। हमारे इस ब्लॉग को subscribe जरूर करें ताकि हमारी अगली पोस्ट की जानकारी आपको अपने email पर मिल जाये।
Bahut hi badhiya jankari apne share ki hai. Studednt ke liye bahut helpful hogi
ReplyDeleteThanks bhai aap aise hi visit karte rahe mysmarthelps par
ReplyDelete