Kya Top Blogger Banne Ke Liye Wordpress Use Karna Jaruri Hai

Kya top blogger banne ke liye wordpress jaruri hai, kya blogger platefrom par success nahi ho sakte,Wordpress jaruri hai top blogger banne ke liye,kya wordpress ke bina success nahi ban payenge,top blogger banne ke liye blog ko wordpress par banana jaruri hota hai, इस पोस्ट में मैने ये बताया है की क्या Top blogger बनने के लिए wordpress platefrom पर होना जरूरी होता है और इस पोस्ट में हम यही discuss करेंगे।

Kya Top Blogger Banne Ke Liye Wordpress Use Karna Jaruri Hai

मैंने कुछ ब्लॉग के comment में read किया है और साथ ही कुछ interview post में भी पढ़ा है की उनका ये सवाल रहता है की mujhe top blogger banna hai kya blogger platefrom par blogging karke top blogger ho sakte hai.

(121) Blog की Traffic कैसे बढ़ाये 121 Popular तरीके 2018?

Google Rank Aur Traffic Achanak Down होने पर क्या करे [step by step guide]?

इसलिए मैं ये पोस्ट कर रहा हूँ ताकि इसके जरिये उन ब्लॉगर का इस सवाल का सही जवाब मिल जाये तो चलिए शुरू करने से पहले थोड़ा सा बात blogger और वर्डप्रेस की बात हो जाये ताकि आगे आपको पोस्ट समझने में problem न हो।

Wordpress and blogger के differences जिन्हें successful blogger बनने के लिए जानना चाहिए:


Wordpress platefrom ब्लॉगिंग करने के लिए best platefrom है इसमें कोई doubt नही है और wordpress हमे unlimited features भी देता है। हम अपने ब्लॉग पर जो चाहे कर सकते है और हमारे ब्लॉग का full control हमारे हाथ मे होता है इसे कोई बिना हमारे permision के delete भी नही कर सकता है।

Blogger platefrom भी ब्लॉगिंग करने के लिए perfect है लेकिन केवल ब्लॉगिंग सीखने के लिए न कि हमेशा के लिए क्योंकि blogger platefrom हमे सिर्फ कुछ ही feature provide करती है और इस platefrom पर जरासी गलती हो जाने पर हमारे ब्लॉग को बिना notice के हमेशा के लिए delete भी किया जा सकता है।

अब आप समझ ही गए होंगे कि wordpress better है blogging के लिए तो चलिए अब जानते है successful blogger बनने के लिए कौनसा platefrom अच्छा है।

Kya Successful Blogger Banne Ke Liye Wordpress Use karna Jaruri Hai?


आप अगर सोच रहे है कि हम blogger platefrom से successful blogger बन सकते है तो आप सही सोच रहे है लेकिन अगर ये सोच रहे है कि आप blogger platefrom से top ब्लॉगर बन सकते है तो आप ये बिल्कुल गलत सोच रहे है। क्योंकि आप जानते ही है ब्लॉगर प्लेटेफ्रोम पर हम सब कुछ नही कर सकते है बल्कि हम वर्डप्रेस पर सबकुछ कर सकते है।

ब्लॉगर प्लेटेफ्रोम पर आप जो काम 2 दिन में करेंगे वही काम कोई wordpress use करने वाला 1 दिन में कर लेंगे तो सोचिए वो आपसे कितना आगे होगा और ब्लॉगर platefrom पर हमे कुछ करने के लिए coding करने की जरूरत पड़ती है बल्कि wordpress पर आप कोई भी चीज plugin के द्वारा आसानी से कर सकते है। तो अब आप समझ सकते है कि ब्लॉगर platefrom पर blogging करके कोई भी top पर नही आ सकता है।

Conclusion

ब्लॉगर प्लेटेफ्रोम पर ब्लॉगिंग करके आप केवल success हो सकते है न कि top blogger बन सकते है अगर ऐसा सोचब रहे है तो ये केवल आपका भर्म है। अब आप पर ये depend करता है कि आप कितना जल्दी ये समझ जाएं।

Youtube Se Paise Kaise Kamaye Hindi me?

WordPress Me Table of Contents Kaise Add Kare?

अब मैं समझता हूं कि आपको Top blogger banne ke liye kya wordpress par blogging karna jaruri hota hai ये पोस्ट पसंद आई होगी तो कृपया इस पोस्ट को अपने friends को social media पर share karna मत भूले।

0 comments: