Andoid mobile se template edit kaise kare.

आज मैं एैसी trick लेकर आया हुं। जिससे उन bloggers की problem solve  हो जायेगी। जो लोग android मोबाइल से blogging manage करतें हैं। दोसतों मैं भी पुरा blog मोबाइल से ही handle करता हुं। तो मैनें सोचा कि हमारे जैसे बहुत blogger होगें। जो android मोबाइल से blogging करते हैं। kyun न ये पोस्ट share करा जाए। ताकि उन blogger का मदद हो सकें। जो android मोबाइल से blogging करते हैं। तो चलियें जानते हैं। कि Android मोबाइल  से template edit कैसें करें।

Android mobile se template edit kaise kare?

एड्राइड मोबाइल से template edit करना बहुत आसान काम है। इसके लिए बस आप नीचे जो स्टेप्स बता रहा हूँ वो ध्यान से follow करे।

Step 1. सबसे पहले google play store से Droid Edit ऍप डाउनलोड कर ले।

Step 2. Droid Edit ऍप install करने के बाद उसे ओपन करे।

step:3




1. अब आपको bottom left corner में एक हार्ड डिस्क जैसा symbol दिखेगा उसपर क्लिक करे।

2. अब Open ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step 4. 



फिर local पर क्लिक करके अपने device स्टोरेज से या memory कार्ड से जो template आपको edit करना है वो choose करे।अब आपके सामने आपके template की पूरी coding open हो जायेगी। आप इसमें जो चाहे changes कर सकते है।बाकी वहां पर दिए गए बहुत से tools की मदद ले सकते है। जिससे आपको टेम्पलेट edit करने में बड़ी आसानी होगी। example:- search आइकॉन पर क्लिक करके कोई भी code सर्च कर सकते है। replace बटन से selected टेक्स्ट को रिप्लेस कर सकते है और भी बहुत कुछ।

Step 5.

1.अब आपके सारे template edit करने के बाद फिर से hard disk symbol पर क्लिक करे।



2. यहाँ आपको template save करने के लिए save और save as ये 2 options मिलेंगे।अगर आपको किये गए सारे changes उसी template में save करने है तो simply save बटन दबा दे, और अगर आपको changes किया गया template नयी जगह save करना है और पहला भी बिना changes का वैसे ही रखना है तो save as ऑप्शन का use करके नया template create कर सकते है और अपना मन चाहा नाम देकर सेव कर सकते है।

Step 6. अगर आपको अपने blogger blog ka template droid Edit में edit करना हो तो अपने blogger blog template का backup लेकर उसे edit कर सकते है।

तो दोस्तों देखा आपने, Android mobile se blogger template edit kaise kare?.अगर आपको हमारी ये trick पसंद आयी हो तो अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करे और Android mobile se blogger template edit करने में कोई प्रॉब्लम आ रही हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताये।

2 comments:

  1. Aapne bahot achi jankari share ki hai thanks

    ReplyDelete
  2. thanks bro and keep visiting on this blog

    ReplyDelete