Blogger Blog Par New Post Kaise Likhe Full Guide in Hindi:आज इस पोस्ट में मैं बताया हूँ बहुत से नए ब्लॉगर है जो ब्लॉग तो बना लेते है लेकिन उनको ये पता नही रहता है की ब्लॉग पर post publish कैसे किया जाता है इसलिए मैं ये पोस्ट लिख रहा हूँ। कुछ लोग जानते भी होंगे लेकिन फिर भी पढ़ले क्योंकि इस पोस्ट में वो भी कुछ न कुछ नया सीख जाएंगे तो चलिए जानते है कि Blogger Blog पर नई post कैसे write कैसे करे?

Blogger Blog Par New Post Upload Kaise Kare?
Step 1:
1.सबसे पहले आप Blogger.com जाए और login कीजिये।
2.उसके बाद create new post पर click करें कुुुछ इस तरह होगा।

Step 2:
Create new post पर click करते ही एक new popup window open होगी जहां पर आपको अपना post लिखना है।

1.यहां पर आपको post का title देना है मतलब जिस topic पर आप post लिख रहे हो पोस्ट title ऐसा होना चाहिए जिसे देखकर user को तुरंत पता चल जाये कि post किस subject पर है।
2.यहाँ से आप अपनी post को edit कर सकते है शब्द छोटे बड़े कर सकते है उसमे heading दे सकते है किसी word को bold या italic करके highlite कर सकते है और किसी other post का URL डाल सकते हैं।
3.Post में आपको वो जानकारी type करनी है जो आप publish करना चाहते हो जैसे आप किसी subject के बारे में लिख रहे हो तो उसकी पुरी जानकारी लिखे ताकि users को पुरी बात समझ आ जाए साथ ही आपकी हर एक post में minimum 1000 to 2000 word हो तो बहुत अच्छी बात हैं।
4.आप जब भी post लिखे तो उसमें एक या दो image जरूर add करे क्योंकि 1 picture 1000 word के equal होता है इसलिए पोस्ट में 1 image कम से कम जरूर use करें।
5.यहां पर आपको अपने post से संबंधित label choose करनी है। एक पोस्ट के लिए आप 3 से 4 लेबल add कर सकते है।
6.यहां पर आप date को edit कर सकते है मतलब post में आप किस तरह date show करवाना चाहते है year,month,day तीनो या फिर केवल month और day जो भी select करना हो आप कर सकते है।
7.यहां पर आपको पोस्ट का Url डालना है मतलब post का address इसमे कुछ भी लिखने के बीच बीच मे - use करना जरूरी है। जैसे मैं ये पोस्ट लिख रहा हूँ कि blog par post kaise likhun तो मैंने permalink में ये डाला है।
blogger-blog-par-post-kaise-likhe.
8.यहां पर आपको meta description में अपने post के बारे में 140 से 150 word में कुछ लिखना मतलब आपका पोस्ट किस टॉपिक पर है।
जैसा कि आप जान रहे है कि मैं ये पोस्ट लिख रहा हूँ इसका topic है blogger blog पर new post कैसे लिखते है तो हम meta description में ऐसा लिखेंगे।
Ex:Is post me bataya gaya hai ki Blogger blog par post kaise likhte hai puri jankari hindi me.
9.पूरी तरह से post को लिखने के बाद पोस्ट की mistake check करने के लिए save पर click करे।
10.अगर save पर click करने के बाद कोई error नही आता तो पोस्ट को publish button पर click करके upload करदें।
Conclusion
अब आपको ब्लॉग पर पोस्ट upload करना तो आ ही गया होगा अब आप अपने ब्लॉग पर खूब अच्छी अच्छी पोस्ट लिखे और अपने ब्लॉग को adsence के लिए apply करे उसके बाद अपने ब्लॉग पर ad लगाके पैसे कमाए और कुछ पूछना हो तो बेहिचक पूछे आपको आपके सभी सवालों का जवाब मिलेगा।
Kya Top Blogger Banne Ke Liye WordPress Use Karna Jaruri Hai?
Blog Post Optimize Kaise Kare 5 Popular Tarike?
I hope आपको ये post पसंद आई होगी की Blogger blog par new post kaise likha jata hai तो फिर अब जाने से पहले इस पोस्ट को social media पर share जरूर करें।
0 comments: